फेरबदल युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित
छत्तीसगढ़ के मोहम्मद शाहिद, निखिल द्विवेदी और प्रीति मांझी को मिला स्थान
भास्कर दूत रायपुर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( एआईसीसी ) ने युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ के भिलाई से मोहम्मद शाहिद को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। तो वहीं राजनांदगांव के निखिल द्विवेदी को सचिव और पेंड्रा जिले की प्रीति मांझी को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव बनाया गया है।
युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मोहम्मद शाहिद नियुक्त किया गया है। वह भिलाई के निवासी हैं। इस लिस्ट में 14 युवा चेहरों के नाम शामिल हैं। मोहम्मद शाहिद के अलावा अजय छिकारा, खुशबू मंगला शर्मा, लेनिन प्रसाद, मनीष चौधरी, मितेंद्र दर्शन सिंह, निगम भंडारी, शेष नारायण ओझा, शिवि चौहान, स्मृति लेंका, श्रवण राव, सुरभि द्विवेदी, तारह जॉनी और विकास छिकारा का नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले की प्रीति मांझी को भी कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. प्रीति मांझी को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया गया ह। बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व दिल्ली में राहुल गांधी और प्रीति मांझी के बीच मुलाकात भी हुई थी।

