फिल्मी स्टाइल पीछा… पुलिस की स्कॉर्पियो और बाइक को ठोकती भागी इनोवा
गरियाबंद पुलिस की जाबांज़ी से थमा ‘रफ़्तार’ का खेल, दो तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद @ शुक्रवार की सुबह जिले में ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसे देखने वाले हैरान रह गए। इनोवा कार में सवार संदिग्ध तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए फिल्मी अंदाज़ में भागने की कोशिश की। कार इतनी तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही थी कि मानो किसी एक्शन फिल्म का सीन हो। पीछा रोकने के लिए पुलिस की स्कॉर्पियो जैसे ही पास आई, आरोपियों ने गाड़ी को ठोक दिया। इसके बाद मालगांव चौक पर खड़ी एक मोटरसाइकिल को भी इनोवा ने टक्कर मार दी।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पहले से तस्करों की सूचना मिली थी। जैसे ही इनोवा कार गरियाबंद इलाके में दाखिल हुई, पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। छुरा से लेकर मालगांव तक यह पीछा करीब दर्जनों किलोमीटर चला। इनोवा की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि रोकना आसान नहीं था, लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं छोड़ी और आखिरकार मालगांव चौक पर चारों ओर से घेराबंदी कर दी।
इस दौरान गाड़ी चला रहा एक आरोपी मौके से भागकर पहाड़ियों की ओर निकल गया, हालांकि पीछे बैठे दो संदिग्ध तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने इनोवा कार भी जब्त कर ली है। एक आरोपी की तलाश जारी है, और यह जांच की जा रही है। गरियाबंद पुलिस की इस जाबांज़ कार्रवाई ने इलाके में सनसनी मचा दी है। लोगों की निगाहें अब उस राज़ पर टिकी हैं जो इनोवा से उजागर होगा। माना जा रहा है कि यह कोई बड़ा तस्करी नेटवर्क हो सकता है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश भी तेज़ कर दी है।

