प्रोजेक्ट पाई-पाई, आरएसईटीआई के राज्य निदेशक ने दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी
आय का निश्चित हिस्सा प्लान कर बचत करने का सिखाया तरीका
रायपुर 20 अगस्त, प्रोजेक्ट पाई पाई के अंतर्गत रेडक्रॉस सभागृह में वित्तीय साक्षरता के विषय में आरएसईटीआई के राज्य निदेशक अशोक कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट पाई पाई का अधिकारी-कर्मचारी लाभ लें और और अपने फंड का उचित निवेश करें। राज्य निदेशक श्री सिंह ने बताया कि आय का एक निश्चित हिस्सा प्लान कर बचत करें। जिससे भविष्य में अपने जरूरतों और आवश्यकताओं को पूर्ती की जा सके। उन्होंने ऋण के संबंध में बताया कि यदि हम ऋण लें तो ईएमआई जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसके लिए ऋण दाता एक साल में तय ईएमआई से अधिक राशि या 13 माह का किस्त जमा कर सकते हैं, इससे उन्हें कम ब्याज लगेगा और ऋण से जल्द मुक्ति मिलेगी।
कार्यक्रम में वित्तीय नियोजन के विभिन्न चरणों जैसे लक्ष्य निर्धारण, वित्तीय स्थिति का आकलन करना तथा आंकलन कर वित्त का प्रबंधन करना, निवेश करना तथा अपनी भविष्य के नियोजन को ट्रैक कर अपने लक्ष्यो की और आगे बढ़ना आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर आईएएस नम्रता जैन एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

