प्रयोगशालाओं में सुधार की दिशा में अहम पहल - रायपुर मेडिकल कॉलेज में ‘गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिसेज’ पर पहली कार्यशाला सम्पन्न

Jul 26, 2025 - 19:01
 0
प्रयोगशालाओं में सुधार की दिशा में अहम पहल - रायपुर मेडिकल कॉलेज में ‘गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिसेज’ पर पहली कार्यशाला सम्पन्न
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

भास्कर दूत रायपुर, 26 जुलाई 2025. पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के इंस्टीट्यूशनल एकेडमिक सेल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। 'गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिसेज' पर पहले इन-हाउस कोर्स के आयोजन में प्रयोगशाला कार्य की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सुरक्षा मानकों क संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम का आयोजन डीन डॉ. विवेक चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया। जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रयोगशाला में अच्छे अभ्यास  के सिद्धांतों और प्रोटोकॉल से परिचित कराना था। इसमें डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने, सुरक्षा मानकों का पालन करने और अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले परिणाम प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया। इंस्टीट्यूशनल एकेडमिक सेल की चेयरपर्सन डॉ. निधि पाण्डेय, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी, सचिव डॉ. वर्षा पाण्डेय और सेक्रेटेरियल स्टाफ प्रतिभा सरकार के सक्रिय सहयोग से यह कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी,डॉ. निकिता शेरवानी,डॉ. जयंती चंद्राकर,डॉ. वर्षा पाण्डेय,डॉ. रूपम गहलोत,डॉ. विनीता भास्कर,डॉ. प्रभा ठाकुर,डॉ. नेहा सरजाल,डॉ. शिखा बंछोर आदि प्रशिक्षकों ने अपना बहुमूल्य ज्ञान और अनुभव साझा किया। 

डीन डॉ. विवेक चौधरी ने इस महत्वपूर्ण पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "जीएलपी पर यह कोर्स हमारे चिकित्सा महाविद्यालय के लिए एक मील का पत्थर है। यह सुनिश्चित करेगा कि हमारी प्रयोगशालाएं उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करें, जिससे अनुसंधान और नैदानिक सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।" 

डॉ. निधि पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि हमारे स्टाफ को नवीनतम वैज्ञानिक प्रोटोकॉल और सर्वोत्तम प्रथाओं से अवगत कराया जा सके।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com