पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस बाबा पूर्व  विधायक छन्नी साहू को लेकर पहुचे खुज्जी चौकी मे ऐतिहासिक स्वागत

Sep 3, 2025 - 15:35
 0
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस बाबा पूर्व  विधायक छन्नी साहू को लेकर पहुचे खुज्जी चौकी मे ऐतिहासिक स्वागत
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस बाबा पूर्व  विधायक छन्नी साहू को लेकर पहुचे खुज्जी चौकी मे ऐतिहासिक स्वागत
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

छुरिया :- प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस बाबा का आज राजनादगांव जिला का प्रवास के पहले चरण मे खुज्जी विधानसभा पूर्व विधायक छन्नी साहू के साथ टीएस बाबा विधायक भोलाराम साहू के निवास ग्राम खुज्जी पहुचे जहा विधायक भोलाराम साहू, रितेश मेश्राम,नरेश शुक्ला, मनोज सिन्हा राजकुमारी सिन्हा,विपीन यादव, पार्षद सोनू खान ,राजू सिन्हा, पूरूण नेताम,आदी नेताओ ने जोरदार स्वागत किया स्वागत के बाद विधायक निवास पहुचे जहा डोगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, पूर्व विधायक छन्नी साहू,काग्रेस नेता अल्ताब आलम,जिला पंचायत सदस्य विभा साहू,राहुल तिवारी,डोगरगांव नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष सध्या साहू,चन्द्रीका वर्मा,अंजली धावड़े,नेता साथ मे बैठकर स्वल्पाहार किया 

अम्बागढ चौकी, कुमर्दा,कोटरा,मेरेगांव,चौकी मे कार्यकर्ताओ ने किया जोशीला स्वागत

पूर्व मंत्री टीएस बाबा का खुज्जी से काफिला अम्बागढ चौकी के लिए रवाना हुआ जहा कुमर्दा,कोटरा ,मेरेगांव मे विधायक पति चन्दू साहू नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल माणीकपुरी,काग्रेस नेता प्रकाश शर्मा,और बड़े सख्या मे पूर्व विधायक छन्नी साहू समर्थको ने स्वागत कर नेता टी एस बाबा को फूल माला से लाद दिया।

टी एस बाबा से काग्रेंस नेता विपिन यादव का राजनीति को लेकर गभ्भीर चर्चा

टी एस बाबा ने खुज्जी विधायक भोलाराम साहू के निवास पर खुज्जी विधानसभा के काग्रेंस नेता विपिन यादव से छतीसगढ़ के राजनीति पर गभ्भीर चर्चा किया खबर उन्होने ने विपीन यादव को रायपुर आकर मिलने का न्योता दीया मौके पर मौजूद काग्रेंस नेताओ के बीच टी एस बाबा के साथ यादव के चर्चा को खुज्जी के राजनीति मे महत्वपूर्ण घटना माना जा रहा है।

पूर्व मंत्री टी एस बाबा का खुज्जी प्रवास वर्तमान व पूर्व विधायक के बीच दूरी कम करने का प्रयास?
 
टी एस बाबा का आज खुज्जी विधानसभा क्षेत्र मे प्रवास मे सबसे महत्वपूर्ण खुज्जी मे विधायक भोलाराम साहू के निवास पर अपने गाड़ी मे पूर्व विधायक छन्नी साहू को लेकर पहुचना राजनीति के क्षेत्र मे वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक के बीच दूरी को कम करने के पहल व काग्रेस को मजबूत करने दृष्टी से देखा जा रहा खबर है पूर्व मंत्री जब विधायक भोलाराम के निवास पहुचे तब उनके लम्बे कद के आगे विधायक निवास का प्रमुखद्वार उचाई मे छोटा होने के चलते नेता जी का सर टकराते बचा विधायक निवास मे मुलाकात के समय कुछ समय के लिए टी एस बाबा विधायक भोलाराम साहू को साथ लेकर उनके घर के अन्दर ले गए जहा लगभग 20 मिनट के बाद दोनो नेता बाहर आए इसे लेकर भी राजनीति के क्षेत्र अनेक तरह का कयास लगाया जा रहा है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com