नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

Jul 29, 2025 - 14:59
 0
नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

सर्चिंग अभियान के दौरान हुई घटना  जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने मोर्चा संभाला

रायपुर -सुकमा, 29 जुलाई 2025, प्रदेश के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चलते चलाए जा रहे विशेष सर्चिंग अभियान के दौरान हुई है।

जानकारी के मुताबिक जवान सर्च ऑपरेशन के तहत जंगलों में गश्त कर रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया। जवानों ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। इस मुठभेड़ में  नक्सलियों द्वारा एलईडी ब्लास्ट भी किया गया है। समाचार लिखे जाने तक की जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुकमा एसपी और सीआरपीएफ डीआईजी स्वयं इस ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। इस ऑपरेशन में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और एसटीएफ (विशेष कार्य बल) के जवान शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और  फिलहाल सर्चिंग अभियान लगातार जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी लगातार जारी है। 


उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई से नक्सलियों का “शहीदी सप्ताह” शुरू हुआ है, जो 3 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान नक्सली अक्सर हिंसक घटनाएं करते हैं। इसी को देखते हुए पूरे बस्तर संभाग में पुलिस फोर्स अलर्ट है।  जिलों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com