धर्मांतरण ननों की गिरफ्तारी भाजपा सरकार का अलोकतांत्रिक कृत्य - दीपक बैज
केरल भाजपा अध्यक्ष भी मान रहे साय सरकार ने गलत कार्यवाही किया
भास्कर दूत रायपुर 29 जुलाई 2025, कांग्रेस ने ननो की गिरफ्तारी को भाजपा सरकार का अलोकतांत्रिक कदम बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने बजरंग दल और आरएसएस के एजेंडे के तहत ननों को बिना किसी ठोस कारण के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ननों की गिरफ्तारी के पहले किसी प्रकार की जांच पड़ताल नहीं किया। बजरंग दल के लोग स्टेशन पर ननों के साथ मारपीट करके हुड़दंग किये और सरकार ने आनन फानन में बिना जांच के तथ्यहीन आरोपों के आधार पर ननों को गिरफ्तार कर लिया। केरल भाजपा के अध्यक्ष राजीव चन्द्रशेखर ने भी इस बात को माना है कि गिरफ्तार ननों का धर्मांतरण एवं मानव तस्करी से कोई संबंध नहीं है। इनकी गिरफ्तारी गलत है।
बैज ने कहा कि ननों पर तीन महिलाओं के धर्मांतरण का आरोप एवं मानव तस्करी का आरोप लगाया गया है, जबकि हकीकत यह है कि ये ननें जिन तीन महिलाओं को लेकर जा रही थी वे सभी बालिग है तथा अपने परिजनों की सहमति से नौकरी के लिए जा रही थी। एक तरफ भाजपा सरकार महिलाओं को रोजगार नहीं दे पा रही, महिलाएं रोजी-रोटी की तलाश में पलायन कर रही है। दूसरी तरफ स्वेच्छा से नौकरी के लिए बाहर जाने वाली महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा, उनकी मदद करने वालों पर झूठे आरोप लगाकर राजनीति की जा रही है।
बैज ने कहा कि भाजपा प्रदेश में धर्मांतरण का हव्वा खड़ा कर ध्रुवीकरण करने की कोशिश में इस प्रकार के सनसनी खेज आरोप लगाती है। राज्य में डेढ़ साल से भाजपा की सरकार बनने के बाद ही धर्मांतरण के नाम पर मारपीट, मॉब लीचिंग की घटनाएं बढ़ी है। धर्मांतरण के आरोप लगाकर निर्दोषों से मारपीट भाजपा के सहयोगी संगठनों की आदत हो गयी है।

