दिल का दौरा पड़े तो क्या करें ? सुपरवाइजरों ने जाना 

Jul 31, 2025 - 13:32
 0
दिल का दौरा पड़े तो क्या करें ? सुपरवाइजरों ने जाना 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

आपातकालीन जीवन रक्षा का विशेष प्रशिक्षण आयोजित

रायपुर, 31 जुलाई 2025, आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने एवं जीवन की रक्षा करना आंगनबाड़ी केन्द्र अधिकारियों को बताया गया।रक्षक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिलमें सुपरवाइजरों को दिल का दौरा पड़ने पर आपात स्थितियों में महत्वपूर्ण उपचार कर जीवन रक्षा करने की जानकारी दी गई। 
जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित यह प्रशिक्षण जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग की 42 आंगनबाड़ी सुपरवाइजरों ने भाग लिया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सहायक प्रबंधक देव प्रकाश कुर्रे द्वारा सीपीआर की तकनीक, प्राथमिक उपचार के सिद्धांत और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की विधियों का अभ्यास कराते हुए प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु :- सीपीआर तकनीक का सैद्धांतिक व प्रायोगिक अभ्यास | आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार देने की विधियाँ | आम नागरिकों की जान बचाने हेतु सतर्कता और तत्परत | प्रशिक्षित सुपरवाइजरों द्वारा समुदाय में जागरूकता का प्रसार प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने स्वयं सीपीआर तकनीकों का प्रायोगिक अभ्यास किया और इसे अपने क्षेत्र में लागू करने की प्रतिबद्धता जताई। यह पहल भविष्य में होने वाली आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में मील का पत्थर साबित होगी।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com