ट्रम्प ने भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ बताया, आज से 25% टैरिफ लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से व्यापार पर नाराजगी जताई
कहा- भारत अपनी अर्थव्यवस्था को खुद डुबो रहा है
भास्कर दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ करार दिया और 1 अगस्त 2025 से भारत पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का ऐलान किया। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी सामानों पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है और रूस के साथ सैन्य व ऊर्जा व्यापार जारी रखता है, जबकि पूरी दुनिया रूस से यूक्रेन युद्ध रोकने की अपील कर रही है।
ट्रम्प के बयान ने भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर नई चुनौती खड़ी कर दी है। फिलहाल भारत सरकार पर दबाव है कि वह अमेरिका से जल्द समझौता कर इस टैरिफ असर को कम करे।
भारत पर टैरिफ और पेनल्टी क्यों
ट्रम्प के अनुसार, भारत पर यह टैरिफ और पेनल्टी इसलिए भी लगाई जा रही है क्योंकि भारत ने अपने ज्यादातर सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं और वह रूस व चीन का बड़ा तेल ग्राहक है। अभी तक अमेरिका भारत के सामानों पर औसतन 10% टैरिफ लगाता था, लेकिन 1 अगस्त से यह 25% होगा। इसका असर दवाइयों, कपड़ों, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स और इस्पात जैसे निर्यात पर पड़ेगा, जिससे वे अमेरिका में महंगे हो जाएंगे और मांग घट सकती है।
भारत पर असर
आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम भारत के ट्रेड सरप्लस और FY26 की GDP पर असर डाल सकता है। एलारा कैपिटल की अर्थशास्त्री गरिमा कपूर का अनुमान है कि अगर सितंबर-अक्टूबर तक अमेरिका के साथ नया व्यापार समझौता नहीं हुआ, तो भारत की जीडीपी वृद्धि अनुमान में 20 बेसिस पॉइंट की कमी आ सकती है।
क्या होती है ‘डेड इकोनॉमी’
‘डेड इकोनॉमी’ कोई आधिकारिक आर्थिक शब्द नहीं है, बल्कि इसका मतलब ऐसी अर्थव्यवस्था से है जहां उत्पादन, व्यापार, रोजगार और आय लगभग ठप पड़ जाए।

