जनपद सदस्य पर जानलेवा हमला क्षेत्र मे अवैध शराब कारोबार को लेकर पील्ले नायडू ने किया था एस पी को शिकायत 

Sep 5, 2025 - 11:51
Sep 5, 2025 - 13:31
 0
जनपद सदस्य पर जानलेवा हमला क्षेत्र मे अवैध शराब कारोबार को लेकर पील्ले नायडू ने किया था एस पी को शिकायत 
जनपद सदस्य पर जानलेवा हमला क्षेत्र मे अवैध शराब कारोबार को लेकर पील्ले नायडू ने किया था एस पी को शिकायत 
जनपद सदस्य पर जानलेवा हमला क्षेत्र मे अवैध शराब कारोबार को लेकर पील्ले नायडू ने किया था एस पी को शिकायत 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

छुरिया - जनपद सदस्य पल्ली नायडू व उनकी पत्नी उर्मीला नायडू ग्राम तेलीनबाधा मे गणेश उत्सव के अवसर पर रामायण के कार्यक्रम से घर लौट रहे थे रात्री 10-30 बजे के वक़्त घोरतलाव व तेलीनबाधा के बीच रास्ते मे जनपद सदस्य पल्ली नायडू एंव उनकी पत्नी जो स्वंम के वाहन मे थे बीच रास्ते मेअचानक एक अज्ञात व्यक्ति उनके वाहन को रोक कर डंडे से जानलेवा हमला करने की जानकारी है।सुत्रो से खबर इस हमले से वे बाल बाल बच गए वही इस घटना से क्षेत्र के लोगों मे पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश है।

बागनदी थाना क्षेत्र मे चल रहे अवैध शराब के करोबार को लेकर पील्ले नायडू ने किया था एस पी से शिकायत

जनपद सदस्य पील्ले नायडू द्वारा बागनदी थाना क्षेत्त मे मे चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर ग्रामीणो के साथ विगत दीनो राजनादगांव पहुचकर एस पी को शिकायत किया था नायडू का आरोप है ।क्षेत्र मेअवैध शराब का कारोबार का क्या थाना प्रभारी बागनदी को जानकारी नही या उनके सरक्षण से शराब माफिया व कोचिया बेखौफ होकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे है।

जनपद सदस्य अपने उपर हुए हमले का जानकारी देने टी आई बागनदी को 5- बार उन्हें काल किया वे रिसीव नही किए

तेलीनबाधा व घोरतलाव के बीच जनपद सदस्य पील्ले नायडू व उनके पत्नी के उपर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए गए हमला का जानकारी देने उन्होने सुरक्षा के लिए अपने मोबाइल से तुरंत बागनदी टी आई को लगभग 5 बार काल किया वे काल रिसीव नही किए नायडू नेआरोप लगाते हुए कहा इससे साफ जाहीर है शराब माफियाओ से पुलिस का मिलीभगत है। क्षेत्र मे अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।अवैध शराब के करोबार को लेकर विगत दीनो प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के राजनादगांव प्रवास के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रीका ढड़सेना उनके समक्ष क्षेत्र मे बड़ते अपराध व अवैध शराब के मामले को मामले को जोरशोर से रखा था उसके बाद अब तक अवैध करोबार आसमाजिक तत्वो पर कोई लगाम नही होना क्षेत्र मे चर्चा का विषय है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com