छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी
डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और सीईओ के स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल
75 अफसरों का तबादला, जिलों को मिले नए सीईओ और अधिकारी
रायपुर@ छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ जैसे जिम्मेदार पदों पर तैनात अफसरों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। सरकार का कहना है कि इस बदलाव का उद्देश्य जिलों में विकास कार्यों की गति बढ़ाना और प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता लाना है। खास बात यह है कि कई जिलों के सीईओ बदले गए हैं, जिससे स्थानीय विकास योजनाओं में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
तबादले में जिन प्रमुख अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, उनमें विजेंद्र सिंह पाटले को जिला पंचायत सूरजपुर का सीईओ बनाया गया है। वहीं, मुकेश रावटे को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुनील कुमार चंद्रवंशी को बालोद और प्रेमलता को बेमेतरा का सीईओ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, रायपुर स्मार्ट सिटी में ऋचा चंद्राकर को प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर्यटन मंडल में पूनम शर्मा को उपमहाप्रबंधक और कैलाश वर्मा को नवा रायपुर स्थित मार्कफेड का महाप्रबंधक बनाया गया है।

