छत्तीसगढ़: अभनपुर की दो छात्राओं ने राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जीते कांस्य पदक.
शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, अभनपुर की दो छात्राओं ने राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया।
रायपुर : शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, अभनपुर की दो छात्राओं ने राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर वर्ग में वंदना भास्कर और सीनियर वर्ग में प्रीति मरकाम ने यह उपलब्धि हासिल की।
इन छात्राओं की इस सफलता से न केवल विद्यालय का नाम रोशन हुआ, बल्कि वे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा भी बनीं। जन भागीदारी विकास समिति और स्कूल प्रशासन ने खिलाड़ियों की मेहनत और शिक्षकों की प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य आर.पी. नेताम और खेल शिक्षिका माधुरी साहू को भी विशेष बधाई दी गई।

