ग्रामीणों ने कलेक्टर से की अवैध शराब व गांजा बिक्री पर लगाम लगाने की मांग
मुंगेली। लोरमी विकासखंड के ग्राम पंचायत पैजनियां के ग्रामीणों ने सरपंच वंदना कश्यप के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के ही कुछ लोग पिछले कई वर्षों से अवैध अंग्रेजी-देशी शराब, मऊहा/कच्ची शराब और गांजा की बिक्री कर रहे हैं। इस कारण न केवल गांव का माहौल खराब हो रहा है क्योंकि बाहरी असामाजिक तत्वों का आना-जाना भी होता है जिससे ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को खासा परेशानी होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि नशे में धुत लोग अक्सर गांव में आकर अभद्र व्यवहार करते हैं,गाली-गलौज और लड़ाई-झगड़ा करते हैं,जिससे गांव के छोटे-छोटे बच्चों और युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि गांव का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है, जिससे कई प्रकार की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध शराब और गांजा बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाने और इस काम में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने कहा कि ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम पंचायत पैजनियां में जो लोग अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र की महिलाओं का है कहना
गांव की बुजुर्ग महिला रजनी यादव और गीता निषाद ने कहा कि नशे की अवैध बिक्री से गांव का सामाजिक वातावरण बिगड़ रहा है और नवयुवक नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि गांव का माहौल सुधर सके। महिलाओं ने बताया प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता से कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को परेशानियों से अवगत कराया। कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले ग्रामीणों में सरपंच वंदना कश्यप,जितेंद्र कश्यप,अशोक पात्रे,मालती कश्यप,राजकुमार जायसवाल,राम प्रसाद साहू,खोरबहरीन बाई,मीरा साहू,मानकी बाई कश्यप,चमेली बाई कश्यप,विक्रम कश्यप,रज्जु कश्यप,घनश्याम साहू,वर्षा कश्यप,सतबाई भगत,ललिता बाई समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

