गुनगुनाते, झूमते, खेलते हुए मनाया सावन उत्सव

Jul 30, 2025 - 14:49
 0
गुनगुनाते, झूमते, खेलते हुए मनाया सावन उत्सव
गुनगुनाते, झूमते, खेलते हुए मनाया सावन उत्सव
गुनगुनाते, झूमते, खेलते हुए मनाया सावन उत्सव
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

आदिश्वर महिला मंडल ने वर्षा की फुहारों संग रचाया उल्लास का रंगारंग कार्यक्रम

रायपुर @ सावन की हरियाली और रिमझिम फुहारों के बीच श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल द्वारा डीडी नगर स्थित 1008 श्री वासूपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार को उल्लासभरा सावन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक हरे वस्त्रों, खनकती चूड़ियों, मेहंदी रचे हाथों और सुंदर बिंदियों से सजकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। सभी का स्वागत कुमकुम और उपहार देकर किया गया।

गीत, नृत्य और खेलों से भरा मनोरंजन

कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति और सावन के गीतों के साथ हुई, जिसमें महिलाओं ने झूमते हुए प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त किया।
मनोरंजक खेलों की शृंखला में रिश्तों की मिठास को शब्दों में पिरोने वाला एक विशेष खेल खेला गया, जिसमें सुनीता जैन, ज्योति जैन और डॉ. मंजुला जैन ने भावुक और रोचक अंदाज़ में प्रस्तुति देकर पुरस्कार जीते।

‘कुर्सी दौड़’ में शहरों की मस्ती

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा अनोखी ‘शहरों वाली कुर्सी दौड़’, जिसमें हर कुर्सी पर किसी राज्य या शहर का नाम लिखा था। जैसे-जैसे कुर्सियां घटती गईं, बाहर होते प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को और रोमांचक बना दिया। अंत में बचे प्रतिभागी—सुनीता जैन, ऊषा सिंघई और जया जैन—विजेता घोषित किए गए।

उत्सव में महिलाओं ने लिया उत्साह से भाग

उत्सव के दौरान सावन के गीतों की गूंज, मस्तीभरे खेल और सजीव वातावरण ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
अध्यक्ष वर्षा सिंघई के नेतृत्व में कार्यक्रम में श्रद्धा जैन, वंदना जैन, अंजलि जैन, संगीता जैन, सुषमा जैन, ममता जैन, अदिति जैन, रिचा जैन, शशि जैन, वैशाली जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com