खौफ के सौदागर तोमर ब्रदर्स फिर फरार

Aug 18, 2025 - 19:34
 0
खौफ के सौदागर तोमर ब्रदर्स फिर फरार
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

सूदखोरी साम्राज्य पर अब संपत्ति कुर्की की तलवार

रायपुर@ राजधानी के कुख्यात सूदखोर और खौफ के सौदागर तोमर ब्रदर्स एक बार फिर अदालत में हाजिर नहीं हुए। जिला अदालत ने सोमवार को शाम 5 बजे तक पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन दोनों हिस्ट्रीशीटर गायब रहे। अब कोर्ट की अवमानना के बाद उनके सूदखोरी साम्राज्य पर संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शुरू होने जा रही है।

पुलिस ने पहले ही अदालत में तोमर ब्रदर्स की चार संपत्तियों की कुर्की की मांग रखी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी। कलेक्टर को आदेश जारी कर दिया गया है और जल्द ही जब्ती की गाज गिर सकती है। ढाई महीने से फरार वीरेंद्र और रोहित तोमर के खिलाफ वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट और सूदखोरी जैसे संगीन अपराधों के आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। नोटिस, उद्घोषणा और गिरफ्तारी वारंट के बावजूद दोनों कानून से बचते रहे। पुलिस ने तोमर ब्रदर्स की पत्नियों को भी आरोपी बनाया, जिसमें एक जेल में है और दूसरी जमानत पर बाहर। इधर, उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर जरूर की गई है, लेकिन कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने भाठागांव स्थित उनके अवैध दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया था।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com