क्या हम अपनी आदिवासी बेटियों की रक्षा नहीं करेंगे? संसद में गरजे सांसद विजय बघेल
दुर्ग स्टेशन मानव तस्करी मामले में शून्यकाल के दौरान उठाया सवाल, कांग्रेस पर गंभीर आरोप
नई दिल्ली/रायपुर @ बस्तर की आदिवासी बेटियों को लेकर छत्तीसगढ़ में मचे राजनीतिक घमासान का मामला अब संसद में गूंज उठा। बुधवार को संसद सत्र के शून्यकाल में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने इस संवेदनशील मुद्दे को उठाते हुए कहा, क्या हम अपनी भोली-भाली आदिवासी बहनों और बेटियों की रक्षा नहीं करेंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्ग रेलवे स्टेशन में दो ननों द्वारा मानव तस्करी और धर्मांतरण का प्रयास किया गया। बताया गया कि इन ननों के साथ बस्तर की युवतियों को आगरा ले जाया जा रहा था, लेकिन जागरूक नागरिकों की सतर्कता से उन्हें बचा लिया गया।
कांग्रेस पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप
बघेल ने सीधे तौर पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता, जिनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य नेता शामिल हैं, ननों के समर्थन में खड़े होकर मानव तस्करी और धर्मांतरण जैसे गंभीर अपराधों को राजनीतिक रूप से ढंकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है और पुलिस व कानून पर दबाव बनाने का काम कर रही है।
यह आदिवासी अस्मिता का सवाल है
बघेल ने कहा कि यह सिर्फ एक कानूनी मामला नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की अस्मिता और सुरक्षा का सवाल है। उन्होंने सदन से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिले।

