कारागार में प्रकट हुए कन्हैया, झांकी देख भावविभोर हुए श्रद्धालु

Aug 17, 2025 - 19:04
 0
कारागार में प्रकट हुए कन्हैया, झांकी देख भावविभोर हुए श्रद्धालु
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

सिटी कोतवाली  थाना में धूमधाम से मना 12वां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

रायपुर@जन्माष्टमी का पर्व इस बार राजधानी  के सिटी कोतवाली थाना में बेहद अनोखे अंदाज में मनाया गया। कृष्ण मित्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव थाने के बंदी गृह में सजाई गई झांकी के साथ जीवंत हो उठा। ठीक रात 12 बजे कन्हैया के जन्म का दृश्य प्रस्तुत हुआ और पूरा थाना परिसर भक्तिमय हो गया।

कंस का कारागार बना थाना

 कृष्ण मित्र फाउंडेशन अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि इस बार विशेष झांकी तैयार की गई थी। कोतवाली थाना को  कारागार का रूप दिया गया, जहां देवकी-वासुदेव को हथकड़ियों में दिखाया गया और कंस पूरी वेशभूषा में गर्जना करते हुए पहुंचे। देवकी की भूमिका हेमलता मंजू यादव ने निभाई, वासुदेव की भूमिका उनके पति सुनील यादव ने और लोक कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कंस का दमदार अभिनय किया।

गूंजे जयकारे, चढ़ा छप्पन भोग

जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, पूरा वातावरण “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठा। जन्मोत्सव पर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया कि वे अपने घरों से विविध व्यंजन लाकर महाआरती में शामिल हों।

ड्रेस कोड रहा खास

माधव लाल यादव ने बताया कि इस बार कार्यक्रम का ड्रेस कोड स्काई ब्लू रखा गया था, जिसे सभी पदाधिकारी और सदस्यगण ने अपनाया। Police Thana स्टाफ और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को परंपरा और भक्ति का अनुपम संगम बना दिया।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com