कमल विहार बना अपराधियों का अड्डा!
युवती को वीडियो भेजने की धमकी, विरोध करने वालों पर की गई कार चढ़ाने की कोशिश
खुलेआम गुंडागर्दी, वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन मौन, आम लोग दहशत में
रायपुर @ कमल विहार इलाका अब केवल रिहायशी कॉलोनी नहीं, बल्कि अपराध और अश्लील हरकतों का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। हाल ही में सामने आई एक सनसनीखेज घटना ने न सिर्फ क्षेत्रवासियों को दहशत में डाल दिया है, बल्कि शहर की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो में एक युवक और युवती के बीच झगड़ा होते देखा जा सकता है। वीडियो में युवक युवती को धमकी देता है कि वह उसके अश्लील फोटो और वीडियो उसके पिता को भेज देगा। जवाब में युवती कहती है, "भेज दो, जाओ।" इस बातचीत से साफ है कि युवक उसे पहले भी ब्लैकमेल कर चुका है और अब खुलेआम डराने-धमकाने पर उतर आया है। जब आस-पास के लोगों ने इस हरकत का विरोध किया और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, तो युवक ने उन्हें धमकाया और गुस्से में आकर कार चढ़ाने की कोशिश भी की। यह हरकत वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है।
स्थानीय लोगों की पीड़ा
कमल विहार के रहवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कॉलोनी के अंदर और मकानों के सामने भी अब नशे, अश्लीलता और झगड़ों का माहौल आम हो गया है। शाम होते ही सड़क किनारे बैठकर शराब पीना, गाड़ियों में अश्लील हरकतें, विरोध करने पर धमकियां देना यह सब आम हो चुका है। कई बुजुर्ग और महिलाएं अब अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में डरने लगी हैं।
प्रशासन की चुप्पी चिंता का विषय
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना वीडियो में दर्ज हो चुकी है, लेकिन अब तक आरोपी युवक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस की मौजूदगी का क्षेत्र में नाम मात्र का असर है। न तो गश्त होती है, न ही कोई स्थाई थाना मौजूद है।

