औचक निरीक्षण : संभागायुक्त कावरे ने मेकाहारा का किया निरीक्षण 

Aug 13, 2025 - 16:35
 0
औचक निरीक्षण : संभागायुक्त कावरे ने मेकाहारा का किया निरीक्षण 
औचक निरीक्षण : संभागायुक्त कावरे ने मेकाहारा का किया निरीक्षण 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

पीजी गर्ल्स हॉस्टल के अधूरे निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायपुर, 13 अगस्त 2025, रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने मेकाहारा  रायपुर एवं छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीन, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एवं कार्यपालन अभियंता को छात्रावास से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने विशेष रूप से पीजी गर्ल्स हॉस्टल के चतुर्थ एवं पंचम तल पर निर्माणाधीन कक्षों को शीघ्र पूर्ण करने, नालियों की सफाई कराने, बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य पूरा करने तथा बिगड़े सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। मेकाहारा अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए दवाई उपलब्धता की जांच की। साथ ही, ओपीडी में पीए सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीन विवेक चौधरी, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सोनकर, डॉक्टर लकड़ा एवं पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता प्रभात सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com