एशिया कप में भारत का खेलना पक्का नहीं
बांग्लादेश ने संभावित टीम का किया ऐलान
नई दिल्ली।
भारत के एशिया कप 2025 में खेलने को लेकर अभी सवाल बने हुए हैं और अगर वह नहीं खेलता है तो संभावना है कि टूर्नामेंट टल भी जाए। क्रिकेट में फिलहाल भारत सुपरपावर है और अगर वह नहीं खेलता है तो स्पॉन्सर्स भी टूर्नामेंट से हट सकते हैं, क्योंकि एशिया कप का सबसे बड़ा मैच भारत बनाम पाकिस्तान होता है।
यही वजह है कि स्पॉन्सर्स भारी भरकम रकम अदा करते हैं, लेकिन अगर भारत हटेगा तो उन्हें घाटा होगा। फैसला क्या होगा यह समय ही बताएगा, लेकिन इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए संभावित 25 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज के लिए भी यही टीम रहेगी। टीम की कमान हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के पास है।
यह टीम 9 से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजित होगी। यही टीम नीदरलैंड के खिलाफ 30 अगस्त से 3 सितंबर तक सिलहट में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी खेलेगी। टीम 6 अगस्त से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में फिटनेस कैंप के लिए एकत्रित होगी, जिसके बाद 15 अगस्त से कौशल प्रशिक्षण शुरू होगा। इसके बाद यह कैंप 20 अगस्त से सिलहट में आयोजित होगा। उल्लेखनीय खिलाड़ियों में विकेटकीपर-बल्लेबाज नूरुल हसन सोहन भी शामिल हैं, जो घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए बाहर रहने के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं।

