उरला में ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Aug 4, 2025 - 12:43
 0
उरला में ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

10 हजार रुपये कीमत के चार सिलेंडर चोरी कर पंकज ऑक्सीजन के पास छुपाकर रखे थे आरोपी

रायपुर@ उरला थाना क्षेत्र में किराए के घर का ताला तोड़कर रात में गैस सिलेंडर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से तीन एचपी गैस सिलेंडर और एक छोटा सिलेंडर बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत लगभग 10,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

कैसे हुआ खुलासा?

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई 2025 को उरला स्थित एक किराए के मकान में ताला लगाकर घर मालिक अपने गांव सोरला (जिला बेमेतरा) गया हुआ था। अगली सुबह 31 जुलाई को पड़ोसी सूरज यादव ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ वापस लौटा, तो देखा कि तीन बड़े गैस सिलेंडर और एक छोटा सिलेंडर गायब हैं। प्रार्थी की शिकायत पर उरला थाना में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया।

पकड़े गए आरोपी

सागर प्रजापति बीएसयूपी कॉलोनी, उरला, रवि प्रजापति अछोली गांधी चौक, उरला, राजा टंडन बाजार चौक, उरला तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 30 जुलाई की रात मकान का ताला तोड़कर चार गैस सिलेंडर चुराए और उन्हें पंकज ऑक्सीजन के पास छुपा दिया था। पुलिस ने मौके पर जाकर सभी सिलेंडर जब्त कर लिए हैं।

धाराएं और कार्रवाई

उरला थाना में अपराध क्रमांक 195/2025 के तहत धारा 331(4), 305 बी एन एस में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और गैस सिलेंडर चोरी के अन्य मामलों में इनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com