इस साल ट्रेंट और टीसीएस के शेयरों का सबसे खराब प्रदर्शन
25% से ज्यादा की गिरावट ने निवेशकों को किया निराश
टाटा ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनियां टीसीएस और ट्रेंट 2025 में निवेशकों के लिए सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली कंपनियां रही हैं। निफ्टी‑50 पर इन दोनों के शेयरों में 25% और 30% से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। ट्रेंट, जो वेस्टसाइड और जूडियो जैसे ब्रांड संचालित करती है, रिटेल सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। वहीं, आईटी दिग्गज टीसीएस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बढ़ता प्रभाव, अमेरिकी क्लाइंट्स द्वारा खर्च में कटौती और नए प्रोजेक्ट्स की कमी ने दबाव डाला।
कंपनी ने हाल ही में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय लिया और तिमाही नतीजे भी उम्मीद से कमजोर रहे। ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने टीसीएस का टारगेट प्राइस घटाकर 3,780 रुपये कर दिया है। वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने भी टीसीएस की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। प्रबंधन का कहना है कि 2025‑26 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है। फिलहाल निवेशकों के लिए यह साल कठिन साबित हो रहा है।

