रिलायंस रिटेल ने किया ग्लोबल ई‑कॉमर्स कंपनी के साथ करार
भारतीय उपभोक्ताओं को मिलेगा 50,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्ट्स का विकल्प
रिलायंस रिटेल ने एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ई‑कॉमर्स कंपनी के साथ साझेदारी की है। इस डील के तहत भारत में 50,000 से अधिक प्रीमियम इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
कंपनी का कहना है कि यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते ई‑कॉमर्स बाजार को नई दिशा देगा और विदेशी ब्रांड्स को भी भारत में एंट्री आसान होगी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह रिटेल सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाएगा और उपभोक्ताओं को नए विकल्प मिलेंगे।

