अडानी टोटल गैस ने Q1 में दिखाया दम
CNG नेटवर्क विस्तार और EV चार्जिंग में नई उपलब्धि
अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने वित्त वर्ष 2025‑26 की पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी का परिचालन राजस्व 21% बढ़कर 1,491 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि सकल लाभ 442 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कर‑पूर्व लाभ 219 करोड़ और EBITDA 301 करोड़ रुपये पर मामूली दबाव दिखा।
कंपनी ने इस तिमाही में 16% वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, जिसमें CNG की खपत 21% बढ़ी। ATGL ने बताया कि अब तक 14,000 इंच‑किमी स्टील पाइपलाइन, 650 CNG स्टेशन और 9.90 लाख PNG कनेक्शन पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही EV चार्जिंग पॉइंट्स 3,800 के पार पहुंच गए हैं।
कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश पी. मंगलानी ने कहा कि CGD नेटवर्क के विस्तार और भरोसेमंद सप्लाई ने प्रदर्शन को मजबूती दी है। ATGL का लक्ष्य है कि देशभर में गैस और इलेक्ट्रिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और तेज़ी से बढ़ाया जाए।

