आत्मसम्मान प्रशासन की तत्परता से दिव्यांग को मिला राशनकार्ड

Aug 2, 2025 - 18:11
 0
आत्मसम्मान  प्रशासन की तत्परता से दिव्यांग को मिला राशनकार्ड
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

विभिन्न योजनाओं के लिए खुल गया लाभ का द्वार
भास्कर दूत रायपुर, 01 अगस्त 2025 प्रशासनिक संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता ने मिसाल पेश की है। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पण्डोतरा निवासी दिव्यांग सुभाष टण्डन को अब उनका बहुप्रतीक्षित राशनकार्ड मिल गया है। यह कार्ड केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि उनके अधिकारों की पहचान और आत्मसम्मान का प्रतीक बन गया है।

सुभाष ने जनपद पंचायत मुंगेली में राशनकार्ड हेतु आवेदन किया था, जिस पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें शीघ्रता से कार्ड प्रदान किया। पहले राशनकार्ड नहीं होने की वजह से उन्हें अनेक योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई होती थी, पर अब उन्हें न केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ता अनाज मिलेगा, बल्कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। 


अपनी खुशी साझा करते हुए सुभाष ने कहा, यह राशनकार्ड मेरे लिए केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि मेरी गरिमा और अधिकारों की स्वीकृति है। मैं इसके लिए सरकार का आभारी हूं कि उन्होंने मेरी आवाज़ को गंभीरता से लिया।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com