'सड़क बनवा दो... हम समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते', छात्रों ने लगाई गुहार

महासमुंद के स्कूली छात्र-छात्राओं ने अफसरों से फरियाद कि है कि साहब , सड़क बनवा दो , हम समय पर स्कूल नहीं पहुँच पाते. हमारे यूनिफार्म रोजाना कीचड़ से

Jun 24, 2025 - 23:58
Jun 24, 2025 - 23:58
 0
'सड़क बनवा दो... हम समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते', छात्रों ने लगाई गुहार
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
महासमुंद के स्कूली छात्र-छात्राओं ने अफसरों से फरियाद कि है कि साहब , सड़क बनवा दो , हम समय पर स्कूल नहीं पहुँच पाते. हमारे यूनिफार्म रोजाना कीचड़ से गंदे हो जाते हैं. सड़क के गड्ढों में गिरने से चोट लगती है. गड्ढों मे गिरने से कापी पुस्तकें खराब हो जाती हैं. यह फरियाद जिले के ग्राम अछोली के 9 वीं से 12 वीं तक पढ़ने वाले उन 105 से अधिक छात्र-छात्राओं ने की है जो अपने गाँव अछोली से 04 किलोमीटर दूर ग्राम भोरिंग के हायर सेकेंडरी स्कूल मे रोजाना पढ़ने जाते हैं. दरअसल, ग्राम अछोली से ग्राम भोरिंग तक की 04 किलोमीटर की पक्की सड़क पूरी तरह से उखड़कर कीचड़ , गड्ढों और पत्थरों से भरे फिसलन वाली जर्जर सड़क बन गई है. लगभग 08 साल पहले बनी यह सड़क पिछले 04 सालों से बेहद खराब हो गई है. इसी सड़क पर ढेरों फर्शी पत्थर उद्योग होने के चलते रोजाना 150 से अधिक हैवी ट्रक चलते हैं, जिससे सड़क मे 380 से अधिक बड़े गड्ढे एवं हजारों की संख्या मे छोटे छोटे गड्ढे हो गए हैं. सड़क किनारे के दुकानदार भी साल भर धूल और कीचड़ से परेशान रहते हैं. पिछले साल छात्र-छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन किया था. इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय एवं कलेक्टर से मुलाकात कर सड़क निर्माण की माँग की है. अब देखना होगा कि छात्र छात्राओं की इस अपील पर प्रशासन क्या करता है.+
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com