बड़ा राशन घोटाला उजागर, संचालक के खिलाफ हुआ एक्शन

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा राशन घोटाला सामने आया है. कुछ दिन पहले यहां राशन वितरण से परेशान मोपकावासियों ने जिला कलेक्टर से उसकी शिकायत की थी. शिक

Jun 24, 2025 - 00:39
Jun 24, 2025 - 00:39
 0
बड़ा राशन घोटाला उजागर, संचालक के खिलाफ हुआ एक्शन
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा राशन घोटाला सामने आया है. कुछ दिन पहले यहां राशन वितरण से परेशान मोपकावासियों ने जिला कलेक्टर से उसकी शिकायत की थी. शिकायत में गड़बड़ियों का उल्लेख करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी. मामले की शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने ड्यू एंड क्लियर मामले में गंभीर अनियमितताओं के चलते महिला शक्ति खाद्य पोषण राशन दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही दुकान संचालक को पद से हटा दिया गया है. जांच में सामने आई ये बात कलेक्टर के निर्देश पर की गई जांच में सामने आया कि राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें सही पाई गईं. खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि "जांच में अनियमितता की पुष्टि होने पर तत्काल कार्रवाई की गई है."फिलहाल, खाद्य विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, जिससे इलाके के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के तहत नियमित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके. ग्रामीणों ने किया स्वागत स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत किया है, वहीं विभाग ने स्पष्ट किया है कि राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आगे भी इसी तरह सख्ती बरती जाएगी.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com