आज से छत्तीसगढ़ में स्कूलों का नया सत्र शुरू, प्रदेश में मनाया जाएगा

छत्तीसगढ़ में सोमवार, 16 जून से नया शिक्षा सत्र (Education Session) प्रारंभ होने जा रहा है. इस दौरान पूरे प्रदेश में ‘‘शाला प्रवेशोत्सव'' (School Entr

Jun 16, 2025 - 02:36
Jun 16, 2025 - 02:36
 0
आज से छत्तीसगढ़ में स्कूलों का नया सत्र शुरू, प्रदेश में मनाया जाएगा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ में सोमवार, 16 जून से नया शिक्षा सत्र (Education Session) प्रारंभ होने जा रहा है. इस दौरान पूरे प्रदेश में ‘‘शाला प्रवेशोत्सव'' (School Entrance Festival) मनाया जाएगा. वहीं शाला उत्सव में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी होगी. शिक्षा को जनअभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार की नई पहल है. इसका उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारना है और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करना है. छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा शाला प्रवेश उत्सव इसके साथ ही सरकार द्वारा शिक्षकों और विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण करते हुए शिक्षकविहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों की प्राथमिकता से पदस्थापना की गई है, जिससे शिक्षा का अधिकार हर बच्चे तक पहुंच सके. शाला उत्सव में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षा गुणवत्ता अभियान की शुरूआत की. शिक्षा के स्तर की बेहतरी के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर 'शाला प्रवेशोत्सव' में सक्रिय भागीदारी की अपील की है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com