करोड़ों लोगों के लिए बुरी खबर है रेपो रेट का घटना? उधारी से काम चलाने वाले खुश
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इस साल तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है. इस बार तो यह 50 बेसिस प्वाइंट की जम्बो कटौती है. यह अब घटकर 5.5% कर दी गई है.
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इस साल तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है. इस बार तो यह 50 बेसिस प्वाइंट की जम्बो कटौती है. यह अब घटकर 5.5% कर दी गई है. रेपो रेट में कटौती का सीधा असर उन लोगों पर पड़ता है, जो लोन लेना चाहते हैं. उनके लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें कम हो सकती हैं. लेकिन वहीं, यह खबर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वालों के लिए उतनी अच्छी नहीं है.
RBI ने जब साल 2025 की शुरुआत में रेपो रेट में कटौती करनी शुरू की, तभी से बैंकों ने भी FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती करनी शुरू कर दी थी. फरवरी और अप्रैल 2025 में RBI ने 25-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, और इन दोनों कटौतियों का असर FD की ब्याज दरों पर साफ देखा गया. अब जब तीसरी बार 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती हुई है, तो यह असर और गहरा हो गया है.
SBI रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 से अब तक बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज को 30 से 70 बेसिस प्वाइंट तक घटाया है. इसका मतलब यह है कि अगर पहले किसी बैंक की एफडी पर ब्याज दर 7 फीसदी थी, तो अब वह घटकर लगभग 6.3 से 6.7 फीसदी के बीच हो गई होगी.
इतना ही नहीं, केवल एफडी ही नहीं, बल्कि बचत खाते (Savings Account) पर भी ब्याज दरों में कटौती की गई है. SBI की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बैंकों ने तो बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज सीधे न्यूनतम स्तर 2.70% तक कर दिया है.
इसका कुल मिलाकर मतलब यह है कि जहां एक ओर लोन सस्ते हो रहे हैं, वहीं जो लोग अपनी बचत को FD या सेविंग अकाउंट में रखकर सुरक्षित और निश्चित ब्याज पाना चाहते थे, उन्हें अब कम रिटर्न मिलेगा. इसलिए निवेशकों को अब अपने पैसे को कहां और कैसे निवेश करना है, इस पर दोबारा विचार करने की ज़रूरत है.
ब्याज कम होने के बावजूद FD क्यों है निवेश का बेहतर ऑप्शन
ब्याज दरें कम होने के बावजूद फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश विकल्प है. हाल ही में RBI ने रेपो रेट में कई बार कटौती की है, जिससे FD पर मिलने वाला ब्याज घटा है. फिर भी, यह सेविंग अकाउंट से बेहतर रिटर्न देता है. जहां बचत खाते पर ब्याज दर 2.70% तक आ चुकी है, वहीं FD में अभी भी 6% तक ब्याज मिल रहा है.
FD का सबसे बड़ा फायदा इसकी सुरक्षा है. इसमें आपकी जमा राशि पूरी तरह सुरक्षित रहती है और तय समय पर निश्चित ब्याज मिलता है. यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो जोखिम नहीं लेना चाहते. बुजुर्गों को FD पर अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है, जिससे उनकी नियमित आय बनी रहती है.
FD में निवेश की अवधि आप खुद चुन सकते हैं. यह कुछ दिनों से लेकर कई वर्षों तक हो सकती है. साथ ही, टैक्स बचाने के लिए 5 साल की टैक्स-सेविंग FD भी एक अच्छा विकल्प है.