टल गई नीट पीजी परीक्षा, 15 जून को नहीं होगी आयोजित

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS)ने 15 जून को प्रस्तावित नीट पीजी 2025 परीक्षा स्थगित कर दी है. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की नई त

Jun 2, 2025 - 09:40
Jun 2, 2025 - 09:40
 0
टल गई नीट पीजी परीक्षा, 15 जून को नहीं होगी आयोजित
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS)ने 15 जून को प्रस्तावित नीट पीजी 2025 परीक्षा स्थगित कर दी है. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. सोमवार को बोर्ड की ओर से जारी एक नोटिस में बताया गया है कि नीट पीजी 2025 परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में करवाई जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक मामले (W.P. No. 456/2025 – Aditi & Others vs NBEMS & Others) में कोर्ट ने आदेश दिया है कि NEET-PG 2025 परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ एक ही शिफ्ट में करवाई जाए और इसके लिए सुरक्षित परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जाए. इसी आदेश को ध्यान में रखते हुए NBEMS ने पहले से तय 15 जून 2025 को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने के लिए ज्यादा संख्या में परीक्षा केंद्र और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना बनाई जा रही है ताकि सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके और परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष हो. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिसेज़ पर नजर बनाए रखें ताकि कोई जरूरी जानकारी न छूटे.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com