ऐसे कैसे देखेगी तीसरी आंख? यहां दो साल से बंद पड़े हैं चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे!

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए चौक-चौराहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे महज शो पीस बने हुए हैं, क्योंकि पिछले दो सालों से इंस्

May 26, 2025 - 00:43
May 26, 2025 - 00:43
 0
ऐसे कैसे देखेगी तीसरी आंख? यहां दो साल से बंद पड़े हैं चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे!
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए चौक-चौराहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे महज शो पीस बने हुए हैं, क्योंकि पिछले दो सालों से इंस्टाल कैमरे आज भी बंद पड़े हुए हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. अपराधी क्राइम करके निकल जाते हैं और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है.

शो पीस बने चौक-चौराहों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे

गौरतलब है दो वर्ष पूर्व अपराधियों पर निगरानी के लिए जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पैसे स्वीकृत भी हुए, कैमरे लगाए भी गए, लेकिन कैमरे बंद पड़े हैं. इनमें उमरिया, टेमरी, देवरबीजा के बैरियर में 6 नग ANPR कैमरा और मोहाभाटा चौक में CCTV कैमरा लगाने के लिए 3 लाख 87 हजार स्वीकृत हुए थे.

सीसीटीवी कैमरे के सेटअप के लिए खर्च किए गए करीब 26 लाख रुपए

रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे के इंस्टालेशन और सेटअप फर्नीचर, कंप्यूटर, लैपटॉप,प्रोजेक्टर सहित अन्य सामानों के लिए कुल 25 लाख 87 हजार डीएमएफ फंड से खर्च किए गए थे, लेकिन जिले के चौक-चौराहों में लगे कैमरे किसी काम के नहीं हैं, जिसके चलते अपराधी अपराध करके बेखौफ बच निकल जाते हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com