नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 26 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, इतने पदों पर होगी भर्ती
नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, बलौदा बाजार (Baloda Bazar) में 26 मई 2025 को निजी क्षेत्र के नियोजको
नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, बलौदा बाजार (Baloda Bazar) में 26 मई 2025 को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन (Organization of placement camp) किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैंप में कुल 493 पदों पर नौकरी प्रदान की जाएगी. प्लेसमेंट कैंप लाइवलीहुड कॉलेज सकरी में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा.
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं को बुलाया गया है, जिससे जिले के जरूरतमंद युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके.
प्लेसमेंट कैंप में ये कंपनियां लेंगी हिस्सा
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई नियोक्ता कंपनियां भाग लेंगी, जो कुल 493 पदों पर सीधी भर्ती करेगी. यह कैंप न केवल शैक्षणिक रूप से योग्य युवाओं के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जो केवल 5वीं, 8वीं, 10वीं या ITI जैसी बेसिक योग्यता रखते हैं. बता दें कि ये इंजीनियर, नर्स, डिलीवरी एग्जिक्यूटिव, सेक्यूरिटी गार्ड, केयर टेकर, मशीन ऑपरेटर, ड्राइवर जैसे पदों पर युवाओं को रोजगार देंगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
न्यू विस्टा लिमिटेड, रिसदा (बलौदाबाजार)- सीनियर इंजीनियर के 3 पदों पर भर्ती होगी. इसे लिए B.Tech (Chemical)
की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अनुभव 7 से 9 वर्ष और उम्र-20 से 35 वर्ष है.
चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल, बलौदाबाजार- पद- नर्स (06), डायलिसिस टेक्नीशियन (01), योग्यता- ANM / GNM / B.Sc Nursing, अनुभव- 0 से 5 वर्ष, उम्र: 18 से 40 वर्ष
Alert Security Services, रायपुर- इस कंपनी में वर्किंग पार्टनर (25 पद) , एजेंट (20 पद), सिक्योरिटी गार्ड (60 पद) मार्केटिंग (15 पद), कंप्यूटर ऑपरेटर- (02 पद), सर्वेयर (25 पद) के पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए योग्यता- 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर और अनुभव: 0 से 10 वर्ष है. वेतन:10,000 -30,000 रुपये
Finova Medorga Pvt. Ltd. रायपुर- मदर केयर (50 पद), बेबी केयर (50 पद), केयर टेकर (50 पद), ANM नर्स (10 पद) के पदों पर भर्ती की जाएगी.
योग्यता- 5वीं से लेकर नर्सिंग तक, अनुभव- 0 से 2 वर्ष, वेतन- 13,000-15,000 रुपये
Shanta Techno Pvt. Ltd. रायपुर- मेकैनिकल इंजीनियर (10 पद), फिटर (10 पद), वेल्डर (10 पद), इलेक्ट्रिशियन (05) पद, हेल्पर (10 पद), मार्केटिंग (05 पद), मशीन ऑपरेटर (10 पद), ड्राइवर (15 पद) के पदों के लिए नियुक्तियां की जाएगी.