'हम डिफेंस मिनिस्ट्री में डॉक्टर बनकर बैठे हैं!' राजनाथ सिंह ने बताया सेना कैसे करती है आतंक का ऑपरेशन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वो रक्षा मंत्रालय में एक डॉक्टर और सर्जन की तरह काम करते हैं. लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ

May 20, 2025 - 09:43
May 20, 2025 - 09:43
 0
'हम डिफेंस मिनिस्ट्री में डॉक्टर बनकर बैठे हैं!' राजनाथ सिंह ने बताया सेना कैसे करती है आतंक का ऑपरेशन
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वो रक्षा मंत्रालय में एक डॉक्टर और सर्जन की तरह काम करते हैं. लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘…हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय में काम करते हैं. हम सीमा पार के आतंकवादियों का इलाज करते हैं…भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया तथा बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया. भारतीय सेनाओं ने कुशल डॉक्टरों और सर्जनों की तरह काम किया.’ सेनाएं एक कुशल सर्जन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसे एक कुशल सर्जन बीमारी की जड़ में अपने औजारों का इस्तेमाल करता है, वैसे ही भारतीय सेनाओं ने भी आतंकवाद की जड़ में अपने औजारों का इस्तेमाल सटीकता से किया. लेकिन पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आने की आदत नहीं है. उसने भारत पर हमला करने और नागरिकों को भी निशाना बनाने की कोशिशें शुरू कर दीं. मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों को निशाना बनाया गया. भारतीय सेनाओं की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जब हम जवाबी कार्रवाई कर रहे थे, तो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि केवल पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी शिविरों को ही निशाना बनाया जाए और नागरिक क्षेत्रों पर कोई हमला न किया जाए. एक कुशल सर्जन की तरह भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन किया. मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं.’ आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेनाओं की सराहना की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कठोर नीति की चर्चा की. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया. सिंह ने सेनाओं की इस कार्रवाई को एक कुशल सर्जन के ऑपरेशन की तरह बताया, जिसमें सटीकता और निपुणता के साथ आतंकवाद की जड़ पर प्रहार किया गया.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com