भारत-यूएस में कब होगी ट्रेड डील, अमेरिका में आमने-सामने बैठकर मंत्रियों में हुई बातचीत, आया ये बड़ा अपडेट

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत का दौर जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वॉशिंगटन में अपने अमेरिक

May 20, 2025 - 02:21
May 20, 2025 - 02:21
 0
भारत-यूएस में कब होगी ट्रेड डील, अमेरिका में आमने-सामने बैठकर मंत्रियों में हुई बातचीत, आया ये बड़ा अपडेट
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत का दौर जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वॉशिंगटन में अपने अमेरिकी समकक्ष हावर्ड लुटनिक के साथ दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर बातचीत में तेजी लाने के लिए चर्चा की. दरअसल, पीयूष गोयल व्यापार समझौते की वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए मंत्री स्तरीय बैठक के लिए वॉशिंगटन में हैं. पीयूष गोयल ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण में तेजी लाने की दिशा में मंत्री हावर्ड लुटनिक के साथ सार्थक चर्चा हुई.’’ गोयल व्यापार वार्ता पर चर्चा के लिए मार्च में भी वॉशिंगटन गए थे. मंत्री स्तरीय बैठक के बाद दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों के बीच विचार-विमर्श होगा, जो 22 मई तक जारी रहेगा. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दोनों देश इस वर्ष शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने से पहले ‘‘शीघ्र पारस्परिक लाभ’’ सुनिश्चित करने के लिए वस्तुओं में अंतरिम व्यापार व्यवस्था की संभावना तलाश रहे हैं. वार्ता में जिन मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें बाजार पहुंच, उत्पत्ति के नियम और गैर-शुल्क बाधाएं शामिल हैं. भारत और अमेरिका के अधिकारियों का लक्ष्य वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए 90-दिवसीय शुल्क विराम अवधि का लाभ उठाना है.
अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत शुल्क को 9 जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया है. बढ़ते व्यापार घाटे को पाटने के लिए दो अप्रैल को शुल्क दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी. हालांकि, 10 प्रतिशत का मूल शुल्क सभी देशों पर लागू है. इसके अलावा इस्पात, एल्युमीनियम और मोटर वाहन घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लगा है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com