ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस में जाबांजों से की मुलाकात, क्‍या हुई बात

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा कदम उठाया है. वह आदमपुर एयर बेस पहुंचकर बहादुर जवानों से मुलाकात की है. पाकिस्‍तान में

May 13, 2025 - 01:50
May 13, 2025 - 01:50
 0
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस में जाबांजों से की मुलाकात, क्‍या हुई बात
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा कदम उठाया है. वह आदमपुर एयर बेस पहुंचकर बहादुर जवानों से मुलाकात की है. पाकिस्‍तान में आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जवानों के बीच पहुंचे. उन्‍होंने एयरफोर्स के आला अधिकारियों से मुलाकात कर मौजुदा स्थिति पर विचार विमर्श किया. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने एयरफोर्स के बहादुर जवानों से भी मुलाकात की है. आदमपुर एयरबेस पर खुद जाकर पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान के साथ ही पूरी दुनिया को भी मजबूत और फौलादी संदेश दिया है. मैसेज साफ है- पूरा देश जवानों के साथ है और किसी ने भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखने का जुर्रत की तो उन्‍हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा. बता दें कि आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स बेस है. पहलगाम टेररिस्‍ट अटैक के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़े सैन्‍य तनाव के दौरान आदमपुर एयरबेस सुर्खियों में रहा. पाकिस्‍तान की तरफ से आदमपुर एयरबेस पर एरियल अटैक करने की कोशिश की गई. इंडियन एयरफोर्स ने इसका माकूल जवाब देते हुए हर हमले को नाकाम कर दिया था. 10 मई 2025 को पाकिस्तान द्वारा इस एयरबेस पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए थे. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए और गहरी चोट पहुंचाई. बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्‍तान में स्थित आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था, लेकिन पड़ोसी देश की सेना ने इंडियन डिफेंस बेस को निशाना बनाना शुरू किया था. भारत ने ऐसा जवाब दिया कि आतंकियों का पनाहगाह देश घुटनों पर आ गया.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com