भारत की शर्तों पर सीजफायर, पाकिस्तान ने आगे से मांगा; PM आवास में बड़ी बैठक जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि यह भारत की शर्तों पर हुआ है. उन

May 10, 2025 - 09:03
May 10, 2025 - 09:03
 0
भारत की शर्तों पर सीजफायर, पाकिस्तान ने आगे से मांगा; PM आवास में बड़ी बैठक जारी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि यह भारत की शर्तों पर हुआ है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन पर संपर्क किया था और दोनों देशों ने शाम 5 बजे से संघर्ष विराम लागू करने पर सहमति जताई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी अडिग नीति पर कायम रहेगा. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता में भारत-पाक के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी है. भारत ने साफ कर दिया है कि अब कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी और वैसा ही जवाब दिया जाएगा इससे पहले शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पाकिस्तान ने भारत की सीमा से लगे जिलों में ड्रोन हमले किए थे, जिन्हें भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर दिया. जम्मू, श्रीनगर, सांबा, पठानकोट, बाड़मेर समेत कई बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट और धमाकों की खबरें आईं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com