पीएम मोदी ने जिसके बारे में मन की बात में की चर्चा, क्यों खास है दंतेवाड़ा का साइंस सेंटर

कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के बाद रविवार, 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत की जनता को मन क

Apr 28, 2025 - 00:03
Apr 28, 2025 - 00:03
 0
पीएम मोदी ने जिसके बारे में मन की बात में की चर्चा, क्यों खास है दंतेवाड़ा का साइंस सेंटर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के बाद रविवार, 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत की जनता को मन की बात के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर (Dantewada Science Centre) की तारीफ की. कहा-पहले दंतेवाड़ा का नाम नक्सली घटनाओं के वजह से सामने आता था. लेकिन, अब वहां साइंस सेंटर खुल जाने से विकास हो रहा है. साइंस सेंटर बच्चों और परिजनों के लिए नई उम्मीद की किरण बन गया है. साइंस सेंटर में 3-डी और रोबोटिक्स के बारे में बच्चों को जानने मिल रहा है, जिससे इन विषयों में उनकी रूची बढ़ रही है. क्या है दंतेवाड़ा का साइंस सेंटर? छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में स्थापित साइंस सेंटर एक महत्वपूर्ण पहल है. इसे स्कूल के बच्चों को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाया गया है. इस साइंस सेंटर का निर्माण जिला परिषद की मदद से जिला कलेक्टर के नेतृत्व में किया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को और भी आकर्षक और प्रयोगात्मक बनाना है. इसकी चर्चा अब पूरे भारत में हो रही है. साइंस सेंटर की खास बातें इस साइंस सेंटर का उद्देश्य केवल विज्ञान की शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, प्रयोगधर्मी बनाने और उनके अंदर नए आविष्कारों की संभावनाओं को जागृत करना है. केंद्र में रखे गए इंटरएक्टिव मॉडल, डिजिटल डिस्प्ले और प्रयोगशालाएं बच्चों को विज्ञान को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित न रखकर, उसे जीवंत रूप में समझने का अवसर प्रदान करते हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com