भारत में कितने लोगों की सालाना कमाई है एक करोड़ से ज्‍यादा, ये आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप

बड़ी गाड़ियां, आलीशान घर के साथ बड़ी शान-औ-शौकत से जीने वाले लोग देश के हर शहर में मिल जाएंगे. ऐसे लोगों की भी देश में भरमार है, जो मोटा बिजनेस करते हैं

Apr 5, 2025 - 22:24
Apr 5, 2025 - 22:24
 0
भारत में कितने लोगों की सालाना कमाई है एक करोड़ से ज्‍यादा, ये आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
बड़ी गाड़ियां, आलीशान घर के साथ बड़ी शान-औ-शौकत से जीने वाले लोग देश के हर शहर में मिल जाएंगे. ऐसे लोगों की भी देश में भरमार है, जो मोटा बिजनेस करते हैं. इन्‍हें देखकर लगता है देश की करीब 140 करोड़ की आबादी में कुछ करोड़ लोग तो जरूर हर साल एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमाई करते ही होंगे. लेकिन, इनकम टैक्‍स रिटर्न का जो आंकड़ा आयकर विभाग की वेबसाइट पर उपलब है, वह कुछ और ही कहानी कह रहा है. आयकर विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, 31 मार्च 2025 तक ₹1 करोड़ या उससे अधिक सालाना आय वाली केवल 3.24 लाख इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) ही फाइल हुई हैं. यानी इतने ही लोगों ने ये माना है कि उनकी सालाना कमाई एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. अगर हम कंपनियां, फर्म्स, ट्रस्ट्स, HUFs, सरकारी और स्थानीय निकायों को भी इस गिनती में शामिल करें तो यह आंकड़ा 4.68 लाख ही पहुंचता है. 31 मार्च 2025 तक कुल 9.19 करोड़ ITR फाइल किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.64 करोड़ रिटर्न ई-वेरिफाई हो चुके हैं. कितनी आय वाले ज्‍यादा 3.24 लाख में से सबसे ज्यादा यानी 2.97 लाख लोग ऐसे रहे जिनकी आय ₹1 से ₹5 करोड़ के बीच थी. वहीं, ₹5 से ₹10 करोड़ आय वालों की संख्या 16,797 और ₹10 करोड़ से अधिक कमाने वालों की संख्या 10,184 दर्ज की गई है. कंपनियां, फर्म्स, ट्रस्ट्स, HUFs, सरकारी और स्थानीय निकायों का मिलाने पर सालाना एक करोड़ से ज्‍यादा कमाने वालों की संख्‍या 4.68 लाख हो जाती है. इनमें से ₹1-5 करोड़ आय वाले 3.89 लाख, ₹5-10 करोड़ के बीच 36,000 से ज्यादा और ₹10 करोड़ से ऊपर आय वाले 43,000 से अधिक रिटर्न फाइलर शामिल हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com