श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त जी

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज दो दिवसीय प्रवास के तहत जांजगीर-चंपा एवं सक्ति जिला में शोक संतृप्त परिवार से सौजन्य भेंट मुलाक

Mar 24, 2025 - 04:19
Mar 24, 2025 - 04:19
 0
श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त जी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज दो दिवसीय प्रवास के तहत जांजगीर-चंपा एवं सक्ति जिला में शोक संतृप्त परिवार से सौजन्य भेंट मुलाकात के लिए उपस्थित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत स्थित ग्राम पोंड़ीशंकर में स्वर्गीय मृत्युंजय सिंह एवं सक्ति जिला के जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम दतौद में स्वर्गीय फादलराम आदित्य जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने दोनों ही स्थानों पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं ईश्वर से प्रार्थना किया कि पुण्यात्मा जीवों को भगवान अपने चरण शरण में स्थान देकर संसार के आवागमन से मोक्ष प्रदान करें। *उन्होंने कहा कि- जो भी जीवात्मा इस धरा धाम में शरीर धारण करता है उन्हें एक न एक दिन मृत्यु को वरण करना ही पड़ता है। यही जीवन का अंतिम सत्य है।* इन दोनों अवसर पर विशेष रूप से कमलेश सिंह, हर प्रसाद साहू, तथा चंद्र प्रताप सिंह, राजकिशोर सिंह, नरेंद्रसिंह चंदेल, अनिलसिंह चंदेल, अशोक सिंह बनाकर, जितेंद्र जायसवाल, उमेश सिंह तथा गेंदु राम आदित्य, गुप्तेश्वर प्रसाद चंद्रा, राजेंद्र श्रीवास, सीताराम आदित्य, चेतन लाल आदित्य, तिलक राम आदित्य, लक्ष्मी नारायण लदेर सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित हुए।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com