भारत-पाक सीमा पर घात लगाए था दुश्‍मन, अचानक पहुंची BSF टीम के ठिठके कदम, फिर... भागे सुरक्षा एजेंसियों के अफसर

पाकिस्‍तान में बैठा दुश्‍मन हर वक्‍त इसी फिरांक में रहता है कि कब उसे मौका मिलते और वह अपने मंसूबों को अंजाम तक पहुंचा सके. कुछ ऐसी ही कोशिश बीते दिनो

Feb 28, 2025 - 09:57
Feb 28, 2025 - 09:57
 0
भारत-पाक सीमा पर घात लगाए था दुश्‍मन, अचानक पहुंची BSF टीम के ठिठके कदम, फिर... भागे सुरक्षा एजेंसियों के अफसर
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
पाकिस्‍तान में बैठा दुश्‍मन हर वक्‍त इसी फिरांक में रहता है कि कब उसे मौका मिलते और वह अपने मंसूबों को अंजाम तक पहुंचा सके. कुछ ऐसी ही कोशिश बीते दिनों भारत-पाकिस्‍तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर हो रही थी. दुश्‍मन अपने मंसूबों में कामयाब होता, इससे पहले वहां बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स की पेट्रोल पार्टी पहुंच गई. दुश्‍मन के मनसूबों के अनभिज्ञ बीएसएफ की पेट्रोल पार्टी की नजर अचानक जमीन पर पड़ी एक खतरनाक चीज पर पड़ गई. बीएसएफ के जिस जवान की निगाह इस संदिग्‍ध चीज पर पड़ी थी, उसके कदम वहीं के वहीं ठिठक गए. उसने तत्‍काल आवाज लगाकर इस संदिग्‍ध चीज के बारे में अपने साथी जवानों की दी. बीएसएफ की टीम ने बेहद बारीकी से इस संदिग्‍ध चीज का मुआयना किया. बोहरवदला गांव में चलाया गया सर्च ऑपरेशन वहीं, पूरी तरह से आश्‍वस्‍त हो जाने के बाद इस बाबत बीएसएफ के सीनियर और पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी गई. वहीं, जानकारी मिलते ही बीएसएफ और राज्‍य पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दरअसल, यह मामला, पंजाब के गुरदासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले बोहरवदला गांव का है. बोहरवदला गांव की भारत और पाकिस्‍तान की सीमा पर बसा हुआ है. खेतों में पड़ा मिला संदिग्‍ध सामान के साथ पैकेट बीएसएफ और पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि मौके से मिली चीज एक पाकिस्‍तानी ड्रोन है. ड्रोन को देखते ही बीएसएफ को समझ में आ गया कि जरूर इस ड्रोन के जरिए पाकिस्‍तान ने अपने नापाक मंसूबे पूरे करने चाहे होंगे. लिहाजा, इलाके में एक सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया. लंबी कवायद के बाद बीएसएफ की टीम को खेतों में एक पीले रंग का पैकेट पड़ा हुआ मिला. बीएसएफ ने किया बड़ी साजिश का खुलासा तफ्तीश में पता चला कि इस पीले पैकेट के भीतर हेरोइन नामक ड्रग्‍स भरी हुई है. इस पैकेट के भीतर से करीब 535 हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है. उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्‍तान में बैठे दुश्‍मन पंजाब में ड्रग्‍स भेजकर एक तीर से कई निशाने लगाने की कोशिश में लगे रहते हैं. वह नशे से पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की कोशिश तो कर ही रहे हैं, साथ ही ड्रग्‍स की ब्रिकी से मिले रुपयों का इस्‍तेमाल हथियारों और आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com