सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी हुआ 1000 रुपए महंगा,लेटेस्ट प्राइस

जनवरी महीने में सोना नया रिकॉर्ड रहा है. बीते कुछ दिनों में लगातार सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (25 जनवरी) को सो

Jan 25, 2025 - 08:34
Jan 25, 2025 - 08:34
 0
सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी हुआ 1000 रुपए महंगा,लेटेस्ट प्राइस
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
जनवरी महीने में सोना नया रिकॉर्ड रहा है. बीते कुछ दिनों में लगातार सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (25 जनवरी) को सोने की कीमतों में फिर उछाल आया. आज सोना 330 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 1000 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती है. शनिवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 330 रुपए बढ़कर 82580 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 24 जनवरी को इसका भाव 82250 रुपए था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत 300 रुपए बढ़ कर 75710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 24 जनवरी को इसकी कीमत 75410 रुपये थी. 18 कैरेट सोने की कीमत इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को बाजार में उसकी कीमत 250 रुपए बढ़कर 61950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को चांदी की कीमत में बड़ा उछाल आया है. बाजार खुलने के साथ चांदी 1000 रुपये प्रति किलो बढ़कर 97500 रुपये प्रति किलो हो गया. इसके पहले 24 जनवरी को इसका भाव 96500 रुपये था.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com