महाकुंभ: प्रयागराज स्‍टेशन पर हो जाता हादसा, अगर RPF-लोकल प्रशासन ने तुरंत न लागू किया होता इमरजेंसी प्‍लान

प्रयागराज स्‍टेशन पर मकर सक्रांति के अवसर पर आरपीएफ, रेलवे और लोकल प्रशासन की सतर्कता की वजह से हादसा होने से बच बया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुं

Jan 16, 2025 - 00:53
Jan 16, 2025 - 00:53
 0
महाकुंभ: प्रयागराज स्‍टेशन पर हो जाता हादसा, अगर RPF-लोकल प्रशासन ने तुरंत न लागू किया होता इमरजेंसी प्‍लान
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
प्रयागराज स्‍टेशन पर मकर सक्रांति के अवसर पर आरपीएफ, रेलवे और लोकल प्रशासन की सतर्कता की वजह से हादसा होने से बच बया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने पर तत्‍काल इमजरेंसी प्‍लान लागू करने का निर्णय लिया, जिससे दोनों स्‍नान शांति पूर्वक ढंग से निपट गए. आरपीएफ, रेलवे और लोकल पुलिस का कोआर्डीनेशन देखने को मिला. मकर संक्रांति पर सुबह जैसे ही स्नान प्रारम्भ हुआ वैसे ही पौष पूर्णिमा व मकर सक्रांति के स्नान के लिए आये हुए श्रद्वालु स्नान कर भारी संख्या में स्टेशन पर पहुंचने लगे. जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया उसी प्रकार स्टेशन पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गयी. सभी आश्रय स्थल व प्लेटफार्म श्ऱद्वालुओं से भर गये. साथ-साथ स्टेशन के बाहर के रास्तों पर भी चारों ओर केवल श्रद्वालु दिखने लगे. भीड़ को बढ़ता देख आरपीएफ व रेल प्रशासन के द्वारा तत्काल सिविल पुलिस व सिविल प्रशासन से कोआर्डीनेशन करते हुये प्रयागराज स्टेशन पर किसी भी घटना से बचने के लिए इमरजेंसी मूवमेन्ट प्लॉन को लागू कराया और यात्रियों को जानसनगंज से ही डायवर्ट कर सुरक्षित खुसरो बाग की ओर ले जाया गया. जहा पर श्रद्वालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं पहले से की गयी थीं. स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालु स्नान उपरान्त लम्बी पैदल यात्रा के बाद बेहद थक चुके थे और जल्द से जल्द अपने घर के लिए ट्रेन पकड़ना चाहते थे. महानिरीक्षक रेल सुरक्षा बल के द्वारा यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखकर तत्काल महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे से बात कर अतिरिक्त ट्रेनों को चलवाया गया तथा लगातार हर स्थिति पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर बनाये रखी. उनके द्वारा सभी अधिकारियों व जवानों को लगातार दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया गया, जिस कारणवश आरपीएफ के सभी जवान लगातार अपनी पूरी शारीरिक व मानसिक सामर्थ्य के साथ यात्रियों की सुरक्षा में 18-20 घण्टे लगातार विषम परिस्थितियों में सुरक्षा मे लगे रहे. प्रतिबंधों का पालन करने की अपील आरपीएफ व रेल प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओ से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और शांति एवं धैर्य बनाये रखने की अपील की तथा रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये गये प्रतिबन्धों का पालन करते हुए रेल प्रशासन के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया है ताकि सभी श्रद्वालुओं की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाया जा सके.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com