डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16% बढ़ा, सरकारी खजाने में आए ₹16.89 लाख करोड़

जननरी तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में लगभग 16 फीसदी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हाल ही जारी हुए सरकारी डेटा के मुताबिक, 1 अप्रैल 2024 से 12 जनवरी

Jan 14, 2025 - 00:40
Jan 14, 2025 - 00:40
 0
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16% बढ़ा, सरकारी खजाने में आए ₹16.89 लाख करोड़
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
जननरी तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में लगभग 16 फीसदी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हाल ही जारी हुए सरकारी डेटा के मुताबिक, 1 अप्रैल 2024 से 12 जनवरी 2025 तक में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.88 फीसदी बढ़कर 16.89 लाख करोड़ रुपये हो गया.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) की ओर से सोमवार को जारी डेटा के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 12 जनवरी तक 16.89 लाख करोड़ रुपये का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हुआ है. इसमें 7.68 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स (नेट ऑफ रिफंड), 8.74 लाख करोड़ रुपये का नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स और 44,538 करोड़ रुपये का सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (नेट ऑफ रिफंड) शामिल है. 3.74 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 14.58 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन जुटाया था. सालाना आधार पर यह 2.31 लाख करोड़ की बढ़ोतरी को दर्शाता है. 1 अप्रैल से 12 जनवरी के बीच 3.74 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया, जो 42.49 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है. क्या होते हैं डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स मोटे अर्थों में टैक्स 2 कैटेगरी में बांटा जाता है. डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स. डायरेक्ट टैक्स वो है, जो सीधे लिया जाता है. इनकम टैक्स, शेयर या दूसरी प्रॉपर्टी की आय पर लगने वाले टैक्स, कॉर्पोरेट टैक्स, विरासत में मिली संपत्ति पर टैक्स इसी कैटेगरी में आते हैं. इनडायरेक्ट टैक्स सीधे-सीधे तो आम आदमी से नहीं लिया जाता लेकिन किसी न किसी तरह से ये आम आदमी को ही देना होता है. मिसाल के तौर पर एक्साइज टैक्स, जीएसटी, कस्टम टैक्स. ये टैक्स सीधे तो नहीं जाता है लेकिन किसी तरह की सर्विस या खरीदी पर ये टैक्स देना होता है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com