पत्रकार मुकेश की हत्या पर साय सरकार का सख्त एक्शन : मुख्यमंत्री के निर्देश पर SIT का गठन, गिरफ्तारी, बुलडोजर, खाते होल्ड, भ्रष्टाचार की जांच

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेहरमी से की गई हत्या से देशभर में व्यापक रोष है. पत्रकारों की नाराजगी, प्रदर्शन और राजनीतिक दलों की सियासत भी हा

Jan 5, 2025 - 00:03
Jan 5, 2025 - 00:04
 0
पत्रकार मुकेश की हत्या पर साय सरकार का सख्त एक्शन : मुख्यमंत्री के निर्देश पर SIT का गठन, गिरफ्तारी, बुलडोजर, खाते होल्ड, भ्रष्टाचार की जांच
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेहरमी से की गई हत्या से देशभर में व्यापक रोष है. पत्रकारों की नाराजगी, प्रदर्शन और राजनीतिक दलों की सियासत भी हाई है, लेकिन इन सबके बीच इस घटना को साय सरकार ने बहुत ही गम्भीरता से लिया है. सरकार ने एक्शन लेने में देरी नहीं की और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई की गई. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि ऐसी घटना अत्यंत निंदनीय है और इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं. मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार की देर रात मामले की जानकारी लगने के बाद कड़े एक्शन के निर्देश जारी करते हुए कहा था कि अपराधी कोई भी हो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. आज दोपहर तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार करने 4 अलग-अलग टीमें भी बना दी गई. इसके साथ मुख्य आरोपी के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर भी चलाया गया. आरोपी के बैंक खातों को होल्ड कराया गया. एसआईटी का गठन किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार के मामलों की जांच भी जारी है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com