पोटाकेबिन में पढ़ने वाले चौथी के छात्र की इलाज के दौरान मौत भटवाड़ा पोटाकेबिन का मामला

  बीजापुर: मंगलवार को पोटाकेबिन में पढ़ने वाले चौथी के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के डीएमसी कमल दास झाड़ी ने जानक

Dec 17, 2024 - 20:52
Dec 17, 2024 - 20:52
 0
पोटाकेबिन में पढ़ने वाले चौथी के छात्र की इलाज के दौरान मौत भटवाड़ा पोटाकेबिन का मामला
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
  बीजापुर: मंगलवार को पोटाकेबिन में पढ़ने वाले चौथी के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के डीएमसी कमल दास झाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया की भैरमगढ़ तहसील के भटवाड़ा पोटाकेबिन में अध्यनरत छात्र टांकेश्वर नाग की शनिवार को अचानक तबीयत ख़राब हो गई जिसके बाद उसे भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था । उसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ता देख उसे जिला अस्पताल में भेजा गया वहां भी उसके हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जगदलपुर के मेकाज में रिफर किया गया। जहाँ पर इलाज के दौरान चौंथी के छात्र ने दम तोड़ दिया। पोटाकेबिन में पढ़ने वाले चौथी के छात्र की इलाज के दौरान मौत इसी बालक पोटाकेबिन में रहकर पढ़ाई करता था छात्र दिल की बीमारी से पीड़ित था छात्र वही डीएमसी ने जानकारी देते हुए बताया की जिस बालक की मौत हुई है उसे दिल की बीमारी थी और उसे निमोनिया भी था। भटवाड़ा के अधीक्षक को भी बुलावाया गया है और विस्तृत जानकारी लेकर जानकारी देने के बात डी एम सी ने कही है।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com