अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी ने बनाया बड़ा प्लान, पूरे देश में चलाएगी खास कैम्पेन

मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को बीजेपी पूरे देश में सुशासन दिवस के रूम में मनायेगी. इसके लिए बीजेपी एक बड़ा अभियान पूरे देश में चलायेगी.

Dec 13, 2024 - 09:45
Dec 13, 2024 - 09:45
 0
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी ने बनाया बड़ा प्लान, पूरे देश में चलाएगी खास कैम्पेन
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को बीजेपी पूरे देश में सुशासन दिवस के रूम में मनायेगी. इसके लिए बीजेपी एक बड़ा अभियान पूरे देश में चलायेगी. इस अभियान के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश भर के कार्यकर्ताओं को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. 25 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनडीए के सभी प्रमुख नेता और केन्द्रीय मंत्री नई दिल्ली में ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि देंगे और भजन संध्या में भी रहेंगे. इसके अलावा पूरे देश में बूथ स्तर पर कार्यक्रम किए जायेंगे और ऐसे कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा जिन्होंने अटल जी के साथ काम किया हो या उनके समय में सक्रिय रहे हों. इसके अलावा अटल जी की 2 चयनित कविताओं का पाठ युवा कवियों द्वारा हर बूथ पर कराया जाएगा. मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की किसी भी एक सड़क पर सुशासन यात्रा निकालने के निर्देश बीजेपी आलाकमान द्वारा दिए गये हैं और उसके बाद चौपाल लगाने के भी निर्देश दिए गये हैं जिसमें वाजपेयी और मोदी सरकार द्वारा किसानों कल्याण योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी. हर जिले में एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी जिसमें अटल जी के जीवन और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जायेगा. अटल जी द्वारा किए गये सुशासन और राष्ट्रहित मे किए गये कार्यों और उपलब्धियों से संबंधित लेख राज्यों के स्थानीय भाषाओं के अख़बारों में और सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखने के निर्देश दिए गये. अटल जन्म शताब्दी के लिए ‘लोगो’ प्रतियोगिता भी पूरे देश में कराई जायेगी. विजेता के डिज़ाइन को अभियान लोगों के रूप में बीजेपी प्रयोग करेगी.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com