कॉमेडियन यश राठी ने स्टेज से कहा कुछ ऐसा, शर्म से लाल हुए लोग, भिलाई IIT के प्रोफेसर ने बंद कर लिए कान

दुर्ग. फेसम स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी आईआईटी भिलाई के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म करने पहुंचे. स्टेज से उन्होंने ऐसा स्पीच दिया कि उस पर अब जमकर बवाल हो

Nov 18, 2024 - 08:05
Nov 18, 2024 - 08:05
 0
कॉमेडियन यश राठी ने स्टेज से कहा कुछ ऐसा, शर्म से लाल हुए लोग, भिलाई IIT के प्रोफेसर ने बंद कर लिए कान
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
दुर्ग. फेसम स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी आईआईटी भिलाई के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म करने पहुंचे. स्टेज से उन्होंने ऐसा स्पीच दिया कि उस पर अब जमकर बवाल हो रहा है. मालूम हो कि उन्होंने भगवान राम को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी. अब भिलाई का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रोग्राम 9 नवंबर को आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में कॉमेडियन यश को भी इन्वाइट किया गया था. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अश्लील स्पीच दिया, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने अपने कार्यक्रम में अश्लील शब्दों और गालियों का खुलेआम इस्तेमाल किया. इसे सुनकर वहां मौजूद कई स्टूडेंट, प्रोफेसर और छात्रों का परिवार काफी असहज हो गया. इतना ही नहीं एक प्रोफेसर ने तो अपने कान ही बंद कर लिए. कुछ लोग तो शो के बीच से ही उठकर जाने लगे. हालांकि आयोजकों ने यश को शो के बीच में ही रोक लिया, लेकिन अब इस पूरे प्रोग्राम पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. कॉमेडी शो पर विवाद मिली जानकारी के मुताबिक आईआईटी भिलाई के काउंसिल ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर ने कार्यक्रम मेराज के लिए कॉमेडियन यश राठी को शो के लिए गेस्ट के तौर पर बुलाया था. यथ ने अपने स्पीच की शुरुआत को अंग्रेजी में की, लेकिन जैसे ही हिंदी में वो बोलने लगे उनका मजाक अश्लीलता में बदल गया. उन्होंने काफी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद छात्रों के साथ प्रोफेसर और उसने परिवार ने भी इस पर काफी नाराजगी जाहिर की. अब उनके स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आयोजन पर उठ रहे सवाल मामले ने तूल पकड़ा को आईआईटी भिलाई भी अब हरकत में आ गई है. बताया जा रहा है कि आईआईटी प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच टीम का गठन कर दिया है. अब यह टीम आर्टिस्ट के चयन से लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जांच करेगी. इतना ही नहीं दोषियों के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है. सवाल यह भी उठ रहा है कि आर्टिस्ट को बुलाने से पहले उनके कंटेंट की जांच क्यों नहीं की गई?
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com