30 रुपये किलो में आटा, ₹34 में चावल, कम कीमत पर सरकार बेच रही भारत ब्रांड का सामान

केंद्र सरकार आटा और दाल समेत रोजमर्रा की खान-पान की चीजों को सस्ते दाम पर भारत ब्रांड के नाम से लोगों को मुहैया करा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय खाद्

Nov 5, 2024 - 23:26
Nov 5, 2024 - 23:26
 0
30 रुपये किलो में आटा, ₹34 में चावल, कम कीमत पर सरकार बेच रही भारत ब्रांड का सामान
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
केंद्र सरकार आटा और दाल समेत रोजमर्रा की खान-पान की चीजों को सस्ते दाम पर भारत ब्रांड के नाम से लोगों को मुहैया करा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने भारत आटा और चावल की बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. खास बात है कि भारत आटा और चावल की बिक्री के दूसरे चरण में ग्राहकों को 30 रुपये प्रति किलो की दर से आटा और 34 रुपये प्रति किलो की दर से चावल मिलेगा. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि यह पहल ग्राहकों को रियायती दर पर जरूरी खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को जाहिर करती है. उन्होंने कहा कि चावल, आटा और दाल जैसे सामानों को भारत ब्रांड के तहत बेचने से बुनियादी खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री को स्थिर मूल्य व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल रही है. भारत ब्रांड आटा और चावल की बिक्री के दूसरे चरण में सरकार ने तीनों संगठनों को 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल उपलब्ध कराया है. वहीं, इस योजना के पहले चरण के दौरान, लगभग 15.20 लाख टन भारत आटा और 14.58 लाख टन चावल लोगों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराया गया था. भारत आटा और भारत चावल केन्द्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के स्टोर और मोबाइल वैन के माध्यम से बेचे जाएंगे. इसके साथ ही कई ई-कॉमर्स/बड़े रिटेल स्टोर्स पर भी यह खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी. दूसरे चरण के दौरान, ‘भारत’ ब्रांड का आटा और चावल 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के बैग में बेचा जाएगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com