जनसम्पर्क आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों से काम-काज की जानकारी ली

29 अक्टूबर 2024/जनसम्पर्क संचालनालय के नव पदस्थ आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने आज यहां छत्तीसगढ़ संवाद के सभा कक्ष में जनसम्पर्क संचालनालय एवं संवाद के अध

Oct 29, 2024 - 04:40
Oct 29, 2024 - 04:40
 0
जनसम्पर्क आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों से काम-काज की जानकारी ली
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
29 अक्टूबर 2024/जनसम्पर्क संचालनालय के नव पदस्थ आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने आज यहां छत्तीसगढ़ संवाद के सभा कक्ष में जनसम्पर्क संचालनालय एवं संवाद के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों से विभागीय कार्यकलापों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों से शासन की योजनाओं के बेहतर प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संचालक जनसम्पर्क श्री अजय कुमार अग्रवाल, अपर संचालक श्री जे.एल.दरियो, श्री उमेश मिश्रा, श्री संजीव तिवारी, श्री आलोक देव, श्रीमती हर्षा पौराणिक एवं श्री संतोष मौर्य सहित संचालनालय के संयुक्त संचालक, उप संचालक, सहायक संचालक सहित संचालनालय एवं संवाद के अधिकारी मौजूद थे।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com