Aditya Infotech IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
पहले ही दिन एंकर निवेशकों से ₹582 करोड़ जुटाए
टेक्नोलॉजी और डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी Aditya Infotech के ₹1,300 करोड़ के IPO को बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू शुरू होने से पहले ही एंकर निवेशकों से ₹582 करोड़ जुटा लिए। IPO का सब्सक्रिप्शन आज से आम निवेशकों के लिए भी खुला है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह IPO तेजी से बढ़ते आईटी और डिजिटल सेक्टर में भरोसेमंद निवेश का मौका दे रहा है। कंपनी का मुख्य फोकस साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स और स्मार्ट सॉल्यूशन पर है। इस IPO से जुटाई गई पूंजी का उपयोग विस्तार और नई टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए किया जाएगा। अनुमान है कि स्टॉक की लिस्टिंग प्रीमियम पर होगी। रिटेल निवेशक भी इस IPO में दिलचस्पी दिखा रहे हैं क्योंकि कंपनी का प्रदर्शन और सेक्टर की ग्रोथ दोनों ही मजबूत हैं।

